![सैयद अली शाह गिलानी के बेटों का आरोप, पुलिस ने जबरदस्ती किया अंतिम संस्कार](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/185D8/production/_120400899_gettyimages-940156212.jpg)
सैयद अली शाह गिलानी के बेटों का आरोप, पुलिस ने जबरदस्ती किया अंतिम संस्कार
BBC
पुलिस ने किया आरोपों से इनकार, शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने पर मुकदमा दायर, पाक पीएम इमरान ने दिया बयान
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता सैयद अली शाह गिलानी के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. 92 वर्षीय गिलानी का निधन एक सितंबर की रात को हुआ था और दो सितंबर तड़के उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. गिलानी के बेटों का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ किया गया जबकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है. हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष रहे गिलानी के बेटे डॉक्टर नईम ने कहा, "हमें अपने पिता का इस्लामी क़ायदे के हिसाब से अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया. ये हमारा अधिकार था लेकिन हमसे ये अधिकार भी छीन लिया गया. हम इस बात को लेकर बहुत दुखी हैं." डॉक्टर नईम और उनके भाई डॉक्टर नसीम का कहना है कि वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले सके.More Related News