सैम कुरेन ने गर्लफ्रेंड से मांगी माफी, बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट
ABP News
क्वारंटीन में रहते हुए वो अपनी प्रेमिका को बहुत याद कर रहे हैं. उनकी प्रेमिका का नाम इसाबेल सायमंड विलमॉट है. इसाबेल का गुरुवार को जन्मदिन था और उनके लिए इस खास अवसर पर सैम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 अब लगभग टल चुका है. कोरोना की मार इस क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी देखने को मिल रही है. कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सैम कुरियन. सैम इंग्लैंड पहुच चुके हैं और फिलहाल क्वारंटीन में हैं. क्वारंटीन में रहते हुए वो अपनी प्रेमिका को बहुत याद कर रहे हैं. उनकी प्रेमिका का नाम इसाबेल सायमंड विलमॉट है. इसाबेल का गुरुवार को जन्मदिन था और उनके लिए इस खास अवसर पर सैम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.More Related News