सैमसंग के नए स्मार्टफोन इस दिन हो सकते हैं लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ मिल सकते हैं ये फीचर
ABP News
इस साल दो नए फोन गैलेक्सी A73 और A53 होने की उम्मीद है, दोनों के 5G फोन होने की उम्मीद है.
सैमसंग 17 मार्च को नए ए-सीरीज फोन लॉन्च कर सकता है. इस साल इस सीरीज के लॉन्च में बहुत बढ़िया गैलेक्सी ए इवेंट में दो नए फोन देखने की उम्मीद है. सैमसंग ने पिछले साल अपनी ए-सीरीज लॉन्च के दौरान A72 और A52 के साथ इसी तरह का कदम उठाया था. इस साल दो नए फोन गैलेक्सी A73 और A53 होने की उम्मीद है, दोनों के 5G फोन होने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy A73सैमसंग गैलेक्सी A73 के स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, गैलेक्सी A53 सैमसंग Exynos 1200 के साथ आ सकता है. हालांकि नए फोन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक डिटेल्स उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए73 में ए72 के एक जैसा डिजाइन हो सकता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है. फोन का डाइमेंशन (163.8 x 76.0 x 7.6mm)भी समान हो सकता है.