
सैन्य अधिकारियों के रवैये से परेशान रामकृपाल यादव ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, ' लोग सशंकित हैं कि पहले के मामलों की तरह अनुमंडल कार्यालय मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा क्योंकि सेना ने पहले भी दूसरे सड़कों को इसी तरह करके बंद दिया है. वे पहले चेक पोस्ट बनाते हैं और उसके बाद स्थायी निर्माण कर गेट लगाकर रास्ता बंद कर देते हैं.'
पटना: बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव इनदिनों परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारी हैं, जो आम रास्ते को लेकर आए दिन बखेड़ा खड़ा करते रहते हैं. इस बात से परेशान होकर उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और पूरे मामले में हस्तक्षेप कर उसे सुलझाने की अपील की है. आम लोगों को किया जा रहा है परेशानMore Related News