
सैटेलाइट तस्वीरों से चीन के नए न्यूक्लियर बेस का हुआ खुलासा - रिपोर्ट
The Quint
China Nuclear Power: परमाणु वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट इमेज की मदद से चीन में दूसरा साइलो फील्ड खोजा है. Nuclear scientists have discovered a second silos field in China with the help of satellite images.
चीन (China) में 110 न्यूक्लियर मिसाइल साइलो (Nuclear Missile Silos) के लिए एक नए क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है. इसका खुलासा न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिये किया है. ये जगह राजधानी बीजिंग से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर है. ये हाल के दिनों में दूसरी ऐसी फील्ड है, जो न्यूक्लियर साइंटिस्ट ने पता लगाई है.इन साइलो फील्ड को फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट (FAS) के न्यूक्लियर एक्सपर्स्ट्स ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिये पहचाना और फिर न्यूज पब्लिकेशन द न्यू यॉर्क टाइम्स के साथ शेयर किया.रिपोर्ट का कहना है कि ये "साइलो स्पष्ट रूप से खोजे जाने के लिए बनाए जा रहे हैं." ये साइलो फील्ड शिनजियांग प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं, जिन पर कंस्ट्रक्शन मार्च में शुरू हुआ था.साइलो फील्ड पर मैट कॉर्डा और हैंस एम क्रिस्टेनसन ने कहा, "युमेन और हामी में साइलो कंस्ट्रक्शन चीन की न्यूक्लियर ताकत का अब तक का सबसे अहम विस्तार है."एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन, बड़े और लिक्विड से भरे मिसाइल के लिए अभी तक केवल 20 साइलो को ऑपरेट करता था. लेकिन इन दो नयी फील्ड से देश को 230 नए साइलो और मिल जाएंगे.ADVERTISEMENTचीन के ये नए साइलो फील्ड राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सत्ता में नई स्ट्रैटेजी की ओर इशारा कर रहे हैं. चीन के साइलो फील्ड बनाने पर रिपोर्ट में कहा गया है, "सबसे आसान बात ये है कि चीन अब खुद को एक आर्थिक, तकनीकी और सैन्य महाशक्ति के रूप में देखता है और उस स्थिति से मेल खाने के लिए एक आर्सनल (हथियारों का जखीरा) चाहता है."एक संभावना है कि चीन अमेरिकी मिसाइल डिफेंस, जो तेजी से प्रभावी हो रहा है, और भारत के परमाणु निर्माण, जो तेजी से बढ़ा है, के बारे में चिंतित है. फिर रूस के नए हाइपरसोनिक और ऑटोनॉमस हथियारों की घोषणा होती है, और संभावना है कि बीजिंग ज्यादा प्रभावी निवारक चाहता है.हालांकि, रिपोर्ट में न्यूक्लियर स्ट्रैटेजी में विशेषता रखने वाले MIT के प्रोफेसर, विपिन नारंग ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि आप साइलो का निर्माण करते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आपको उन सभी को मिसाइलों से भरना होगा. वे उन्हें इधर-उधर कर सकते हैं."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 27 Jul 2021, 9:40 PM IST...More Related News