
सैकड़ों की भीड़ ने स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी महिला को हवा में उछाला, कपड़े फाड़ डाले : रिपोर्ट
NDTV India
महिला ने शिकायत में कहा कि भीड़ काफी थी और लोग हमारी ओर बढ़ रहे थे. लोग मुझे इस कदर धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे कि उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ डाले. कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ अधिक थी और उन्होंने मुझे हवा में उछालना जारी रखा.
एक तरफ अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद महिलाओं को लेकर पूरी दुनिया चिंता जता रही है, दूसरी तरफ पाकिस्तान से भी दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने आरोप लगाया है कि यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उसे सैकड़ों लोगों द्वारा हवा में उछाल दिया गया. साथ ही लोगों ने उससे मारपीट भी की. मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को यह कहा गया है. डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक- शिकायतकर्ता ने लॉरी अड्डा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने छह साथियों के साथ शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर मीनार ए पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, तभी करीब 300 से 400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया.More Related News