![सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं Dates, पाचन तंत्र और ग्लोइंग स्किन के लिए हैं कमाल, जानें खजूर के 9 फायदे](https://i.ndtvimg.com/i/2015-12/625-dates_625x350_51450963560.jpg)
सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं Dates, पाचन तंत्र और ग्लोइंग स्किन के लिए हैं कमाल, जानें खजूर के 9 फायदे
NDTV India
डेट्स या खजूर खाने के से आपको मिलेंगे ये 10 फायदे - 10 Benefits of dates in Hindi
Benefits Of Dates: डेट्स के अदंर कमाल की हीलिंग पावर होती है. खजूर स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. खजूर कई तरह के विटामिन्स का बेहतरीन स्रोत होते हैं, इतना ही नहीं डेट्स में कई तरह के मिनरल्स, शुगर, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम जैसे कई गुणकारी तत्वों की भरमार होती है. खजूर में खनिज की मात्रा अधिक होती है, जो एनीमिया जैसी विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों सेस निपटने के लिए फायदेमंद है. खजूर में आयरन की मात्रा बहुत अधिक होती है जो कि एनीमिया से संबंधित थकान और कमजोरी जैसे लक्षणों के को दूर करने में मददगार है. खजूर में शुगर, कई जरूरी विटामिन और प्रोटीन होते हैं जो वजन बढ़ाने में मदद करते हैं. खजूर में नेचुरल शुगर होती है, जैसे कि ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज जो ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करते हैं. यहां खजूर खाने के कुछ कमाल के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया गया है.More Related News