
सेहत का खजाना है चावल का पानी, खूबसूरती में भी चार चांद लगाएंगे ये 8 टिप्स
Zee News
चावल को भिगोने या उबालने के बाद जो पानी मिलता है, उसे चावल का पानी कहते हैं . इसका उपयोग सदियों से पूर्वी एशिया में त्वचा और बालों की विभिन्न स्थितियों के लिए घरेलू उपचार के रूप में किया जाता रहा है. चावल के पानी के कई फायदों में से कुछ हैं.
नई दिल्ली: अगर आप इसे आज़माना चाहते हैं, तो बस चावल भिगोएं या उबालें और जो पानी बचे उसे इकट्ठा कर लें. फिर आप इसे बाल धोने, चेहरे के टोनर या खाली पेट पी सकते हैं. इसके कई ऐसे फायदे हैं जो आपको हैरान कर देंगे. आइए हम आपको यहां चावल के पानी के कुछ फायदे बताते हैं.
More Related News