
सेल ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 3850 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया
NDTV India
कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद, कंपनी द्वारा पहली तिमाही के दौरान हासिल किया गया मजबूत परफ़ार्मेंस लक्ष्य आधारित रणनीति और सेल कार्मिकों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी सेल ने आज वित्त वर्ष 2021-22 की अपनी पहली तिमाही (अप्रैल-जून'21) के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं, जो कंपनी के एक मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3850 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 1270 करोड़ रुपए के घाटे में थी. कंपनी का यह शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से भी अधिक है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान सेल ने 37.70 लाख टन कच्चा इस्पात (क्रूड स्टील) का उत्पादन, 33.27 लाख टन विक्रेय इस्पात (सेलेबल इस्पात) का विक्रय, रुपया 20,642 करोड़ का प्रचालन (ऑपरेशन) कारोबार किया है. इसके साथ ही कंपनी ने पहली तिमाही के दौरान अपनी सकल उधारी में रुपया 5063 करोड़ कमी की है.More Related News