
सेलेक्टरों ने पृथ्वी शॉ को बता दिया कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं चुना गया
NDTV India
हालिया समय में पृथ्वी (Prithvi Shaw) के बल्ले ने मानो आग सी उगली है. विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दिनों पृथ्वी अपनी बल्लेबाजी को एक अलग ही मुकाम पर ले गए, लेकिन सेलेक्शन कमेटी अभी भी संतुष्ट नहीं है. यह चयन समिति कुछ और ही चाहती है. अब पृथ्वी और उनके चाहने वालों का रिएक्शन देखने वाली बात होगी.
इंग्लैंड के चार महीने के लंबे दौरे के लिए शुक्रवार को भारीय टीम का ऐलान किया गया, तो चयन पर विमर्श, प्रतिक्रिया का दौर अभी भी जारी है. फैंस बातें कर रहे हैं कि फलां खिलाड़ी का चयन होना चाहिए था, तो वह अमूक खिलाड़ी कैसे टीम में जगह बनाने में सफल रहा. जिन खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हो रही है, उनमें से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक हैं. पृथ्वी जब टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए थे, तो चोट के आधार पर हुए थे. वहीं, पृथ्वी के बल्ले ने पिछले दिनों खेली गयी विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मानो आग उगली थी. ऐसे में उनके चाहने वालों सहित तमाम लोगों को हैरानी हुयी कि आखिरकार पृथ्वी को इंग्लैंड दौरे में टीम में जगह क्यों नहीं दी गयी, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर आ रही है.More Related News