
सेमीफाइनल हारने के बावजूद देशवासियों ने महिला हॉकी टीम का बढ़ाया हौसला, ट्विटर पर क्रिेकेट से ज्यादा ट्रेडिंग है हॉकी टीम
NDTV India
भले ही आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में अर्जेंटीना से हार गईं हैं, मगर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. अपने खेल से महिला हॉकी टीम ने एक अलग पहचान बना ली है. आज हारने के बावजूद भी लोग हॉकी टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हॉकी की चर्चा क्रिकेट से ज्यादा हो रही थी.
भले ही आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में अर्जेंटीना से हार गईं हैं, मगर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. अपने खेल से महिला हॉकी टीम ने एक अलग पहचान बना ली है. आज हारने के बावजूद भी लोग हॉकी टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हॉकी की चर्चा क्रिकेट से ज्यादा हो रही थी. 2-1 से सेमीफाइनल हारने के बावजूद महिला हॉकी टीम का सपोर्ट पूरा भारत कर रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि लड़कियों! आगे बढ़ो, आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आप बिना मेडल के भी आएंगी तो हम आपको बहादुर ही कहेंगे. इस वीडियो के जरिए किरण रिजिजू महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.More Related News