सेमीकंडक्टर की कमी के कारण ह्यू्न्दे की 1.35 लाख कारों की डिलेवरी बाकी, कंपनी ने की पुष्टि
NDTV India
ह्यून्दे का कहना है कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण वाहनों के उत्पादन में देरी हो रही है, जिस वजह से कंपनी की 1.35 लाख कारों की डिलेवरी होना बाकी है.
ह्यून्दे ने खुलासा किया है कि चल रहे सेमीकंडक्टर्स संकट के कारण उसे अभी भी उत्पादन में बैकलॉग का सामना करना पड़ रहा है. कारैंडबाइक से बात करते हुए, ह्यून्दे इंडिया में बिक्री और विपणन निदेशक तरुण गर्ग ने खुलासा किया कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कंपनी के पास लगभग 1.35 लाख कारों का ऑर्डर डिलेवरी के लिए बकाया हैं. वाहनों में बढ़ते तकनीकी उपयोग के साथ सेमीकंडक्टर्स का उपयोग विभिन्न भूमिकाओं में किया जाता है, चाहे वह कार की इंफोटेनमेंट यूनिट हो या डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो. सेमीकंडक्टर की कमी ने दुनिया भर में ऑटोमोटिव उद्योग को प्रभावित किया है, कई निर्माताओं ने अपनी कारों की कमी, कम उत्पादन और बढ़ती प्रतीक्षा अवधि की रिपोर्ट की है.