सेना प्रमुख ने बताया कब होगी भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा
Zee News
सेना प्रमुख ने लद्दाख में अग्रिम स्थानों का दौरा किया और सर्दियां शुरू होने से पहले ही सभी अहम तैयारियों की समीक्षा की.
नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लेह में कहा कि भारत और चीन अग्रिम स्थानों से अपने सैनिकों को पीछे हटाने के लिए अक्टूबर के मध्य में बातचीत करेंगे. सीमा विवाद पर अब तक की ये 13वें दौर की सैन्य वार्ता होगी.
सेना प्रमुख ने लद्दाख में अग्रिम स्थानों का दौरा किया और सर्दियां शुरू होने से पहले ही बल की परिचालन और रसद तैयारियों की समीक्षा की. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, जनरल नरवणे ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की भारी तैनाती चिंता का विषय है.
More Related News