सेना प्रमुख नरवणे बोले- सीमाओं पर ‘अस्थिर’ हालात का सामना करते हुए सेना और मजबूत हुई
ABP News
थल सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि देश चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा, महामारी के दौरान पश्चिम और उत्तर सीमाओं पर अस्थिरता बढ़ गई. हालांकि, इन चुनौतियों का सामना करते हुए सेना और मजबूत हुई.
पुणेः थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पश्चिम और उत्तर की ‘अस्थिर’ सीमाओं पर चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय सेना और मजबूत हुई. जनरल नरवणे ने कहा कि उन्होंने हमेशा कहा है कि युद्ध दो सेनाओं के बीच नहीं लड़े जाते हैं, बल्कि दो देशों के बीच लड़े जाते हैं. उनकी टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब भारतीय सेना ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गोगरा टकराव बिंदु पर भारत और चीन की सेनाओं ने अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है तथा जमीनी स्थिति को गतिरोध से पहले की हालत में बहाल कर दिया है. सैन्य बलों के अधिकारियों को एक ढर्रे पर दिखाने से करें परहेजभारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के टेलीविजन विंग की स्वर्ण जयंती (1971-2021) के उद्घाटन समारोह में जनरल नरवणे ने बुनियादी मूल्यों को मजबूत करने, देश की विविध संस्कृति को संरक्षित करने और संकट के समय में इसे प्रेरित करने में मुख्यधारा के सिनेमा की भूमिका की सराहना की. हालांकि, थल सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सैन्य बलों के अधिकारियों को एक ‘ढर्रे’ पर दिखाने से बचना चाहिए.More Related News