
सेना प्रमुख नरवणे बोले- पैंगोंग त्सो डिसएंगेजमेंट को चीन ने भी सराहा, नहीं हुई कोई हलचल
ABP News
कोरोना को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि अप्रैल के मध्य में सैन्य अस्पतालों में लगभग 1,800 ऑक्सीजन बेड थे. यह संख्या अब बढ़कर करीब चार हजार हो गई है.
नई दिल्ली: पिछले साल कई मौकों पर भारत और चीन के बीच तनाव देखने को मिला था. वहीं अब सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि जिस क्षेत्र में भी डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया हुई है, उस क्षेत्र में कोई हलचल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को चीन ने भी सराहा है. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा, 'हम सभी इस विशेष अवधि के दौरान अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में आते हैं. इसी तरह चीन भी उसके प्रशिक्षण क्षेत्र में आ गया है. ऐसे किसी भी क्षेत्र में कोई हलचल नहीं हुई है, जहां से हम अलग हुए हैं. पैंगोंग त्सो विघटन को दोनों पक्षों ने माना है.'More Related News