सेना प्रमुख नरवणे दो दिनों के जम्मू दौरे के लिए रवाना, सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे
ABP News
Jammu Kashmir News: आर्मी ने एक बयान में कहा कि सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. इसके साथ ही वे टॉप ऑफिशियल्स से भी मुलाकात करेंगे.
Jammu Kashmir News: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज रवाना हो गए. वह नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे और वहां चल रहे अभियानों के बारे में शीर्ष अधिकारियों की तरफ से उन्हें जानकारी दी जाएगी. सेना ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि सेना प्रमुख का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में जम्मू कश्मीर में लगातार नागरिकों की हत्याएं हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह को जम्मू कश्मीर भेजा है. जम्मू कश्मीर में आईबी, एनआईए, सेना और सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारी कैम्प कर रहे हैं, जो हर एक इंटेलिजेंस इनपुट्स को मॉनिटर कर रहे हैं.