
सेना जासूसी केस में खुलासा, नायक परमजीत को हर महीने 50 हजार रुपये भेजता था ISI: दिल्ली पुलिस सूत्र
NDTV India
दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया कि लॉकडाउन में आईएसआई परमजीत को 20 हजार रुपए भेजने लगी थी. ये सारा पैसा हर महीने परमजीत की बहन के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था.
भारतीय सेना की जासूसी मामले (Army Espionage Case) में कई अहम खुलासे हुए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सेना का गिरफ्तार नायक परमजीत 6 मोबाइल इस्तेमाल करता था. ये 6 मोबाइल फोन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के भेजे गए पैसे से खरीदे गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि परमजीत साल 2018 से हबीबुर्रहमान के जरिये ISI के लिए काम कर रहा था, जिसके लिए बाकायदा हर महीने पाकिस्तान ISI परमजीत को 50 हजार रुपये भेजती थी.More Related News