सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाया गया केरल के मलमपुझा पहाड़ में फंसा युवक, ट्रैकिंग के दौरान हुआ था हादसा
ABP News
Indian Army: यह युवक वहां पर सोमवार से फंसा हुआ था और बचावकर्मी उस तक भोजन और पानी नहीं पहुंच पा रहे थे. भारतीय सेना ने इस युवक को बचाने के लिये विशेष अभियान चलाया था.
Indian Army Rescued Kerala Trekker: केरल के पलक्कड़ में मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे युवक बाबू को सेना द्वारा अब बचा लिया गया है. यह युवक वहां पर सोमवार से फंसा हुआ था और बचावकर्मी उस तक भोजन और पानी नहीं पहुंच पा रहे थे. भारतीय सेना ने इस युवक को बचाने के लिये विशेष अभियान चलाया था.
#UPDATE | Babu, the youth trapped in a steep gorge in Malampuzha mountains in Palakkad, Kerala has now been rescued. Teams of the Indian Army had undertaken the rescue operation. pic.twitter.com/kymVOLzPCm
More Related News