सेना के ड्राइवर चलाएंगे पेट्रोल के टैंकर, हालात संभालने के लिए UK ने की घोषणा
Zee News
ब्रिटेन (UK) में ड्राइवरों की कमी की वजह से पेट्रोल पंपों पर सप्लाई लाइन बिल्कुल ठप (UK Petrol Supply Crisis) हो चुकी है.
लंदन: ब्रिटेन (UK) में ड्राइवरों की कमी की वजह से पेट्रोल पंपों पर सप्लाई लाइन बिल्कुल ठप (UK Petrol Supply Crisis) हो चुकी है. इसके चलते देश में हालात बिगड़ने लगे हैं.
स्थितियों को संभालने के लिए ब्रिटिश (UK) सरकार ने अब सेना (UK Army) को मैदान में उतारने की घोषणा की है. सरकार ने कहा है कि सेना में टैंकर चलाने वाले करीब 200 ड्राइवरों को देश में पेट्रोल टैंकरों को चलाने के काम में लगाया जाएगा. ये सैन्यकर्मी सोमवार से अपनी नई ड्यूटी संभाल लेंगे.
More Related News