
सेट पर नुसरत भरुचा को आया अटैक, हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बेडरेस्ट पर एक्ट्रेस
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा फिल्ममेकर लव रंजन के फिल्म के सेट पर बुरी तरह बीमार हो गईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें वर्टिगो अटैक पड़ा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा पिछले 7 दिनों से काफी अस्वस्थ चल रही हैं. वह मुश्किल से खड़ी या बात कर पा रही थी. उन्हें फिल्म के सेट से सीधे अस्पताल ले जाया गया. यह सब एक फिल्म के सेट पर हुआ था और आपको बता दें कि उनके पैरेंटस को तब तक पता नहीं था कि जबतक वह अस्पताल नहीं पहुंची. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत भरुचा लव रंजन की एक फिल्म की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियों में कर रही थी. फिल्म निर्माता लगभग 23-24 दिनों तक नुसरत के साथ बहुत अच्छी तरह से शूटिंग कर रहे थे. लेकिन नुसरत के चक्कर आने के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.More Related News