
सेक्स सीन को पर्दे पर फ़िल्माने में क्या है ‘इंटिमेसी कॉर्डिनेटर’ की भूमिका
BBC
आस्था खन्ना भारत की पहली और इकलौती प्रमाणित ‘इंटिमेसी कॉर्डिनेटर’ हैं. किसी फ़िल्म या वेब सिरीज़ की शूटिंग में अंतरंग दृश्यों को फ़िल्माने में ‘इंटिमेसी कॉर्डिनेटर’ की क्या भूमिका होती है.
हॉलीवुड अभिनेत्री शेरन स्टोन ने हाल ही में यह राज़ खोला था कि 1992 की उनकी फ़िल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' में अंडरवियर उतारने का उनका बेहद चर्चित दृश्य उनके साथ धोखे से फ़िल्माया गया था. इस दृश्य में उनका किरदार पुलिस पूछताछ के दौरान ऐसा करता है. हाल ही में प्रकाशित अपने संस्मरण में उन्होंने लिखा था कि उनसे कहा गया था कि वो शूटिंग के दौरान अपना अंडरवियर उतारें क्योंकि 'सफ़ेद रंग रोशनी के विपरीत होगा' और दर्शक 'कुछ भी नहीं देख पाएंगे.' लेकिन बाद में उन्होंने और पूरी दुनिया ने जाना कि वे बहुत कुछ देख सकते थे. यह भी पढ़ें: सेक्स सीन की शूटिंग सुरक्षित बना रही हैं ये औरतें फ़िल्म के निर्देशक पॉल वर्होवन ने इन दावों को ख़ारिज किया था. उन्होंने कहा था कि शेरन को पता था कि क्या हो रहा है और उन्होंने शेरन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.More Related News