सेक्स लाइफ़: महिलाएं रूढ़ियां तोड़ने में पुरुषों से आगे क्यों?
BBC
बदलती दुनिया के साथ सेक्सुऐलिटी को ज़ाहिर करने तरीके भी बदल रहे हैं. मगर दुनिया भर में पारंपरिक घेरे को तोड़ने में पुरुषों के मुक़ाबले क्या महिलाएं ज़्यादा मुखर होती हैं?
सेक्सुऐलिटी को लेकर हमारे सोचने का तरीका बदल रहा है. किसी वक़्त सिर्फ़ एक जाना पहचाना सतरंगी झंडा था, लेकिन आज लहराते रंग-बिरंगे झंडों की कतार है, जो पंसद को लेकर विविधता ज़ाहिर करते हैं. अपनी सेक्सुऐलिटी पर बातचीत के मामले में लोगों में खुलापन बढ़ता दिखता है. जो पहचान कभी गैर-पारंपरिक या 'एक तरह से अदृश्य ही' थी, वो तेज़ी के साथ आम चर्चा में शुमार होने लगी है. खुला संवाद होने से सेक्सुअल पहचान के इर्द-गिर्द बना सख़्त घेरा दरक रहा है और संकीर्णता की जगह खुलापन ज़ाहिर होने लगा है. महिलाओं के ऑर्गेज़म का पता लगाने वाले एल्गोरिदम पर कंपनी की खिंचाईMore Related News