सेकंड वाइफ़ डॉट कॉम: मुसलमानों के लिए दूसरी बीवी खोजने के प्लेटफ़ॉर्म की पाकिस्तान में आलोचना
BBC
पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक आज़ाद चायवाला ने आज से चार साल पहले इस वेबसाइट की शुरुआत की थी और उन्होंने इसका नाम 'सेकंड वाइफ़ डॉट कॉम' रखा था.
ऐसी बहुत सी वेबसाइट और मोबाइल ऐप मौजूद हैं, जिनके ज़रिये पुरुष और महिला बात-चीत और मुलाक़ात कर सकते हैं. इन्हें 'डेटिंग साइट्स या ऐप' कहा जाता है. इन्हें इस्तेमाल करने वाले अगर चाहें तो आपस में शादी भी कर सकते हैं. पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक आज़ाद चायवाला ने आज से चार साल पहले एक ऐसी ही वेबसाइट की शुरुआत की थी और उन्होंने इसका नाम 'सेकंड वाइफ़ डॉट कॉम' रखा था. अपने अनूठे नाम की वजह से सुर्ख़ियों में आने वाली इस वेबसाइट और इसके निर्माता आज़ाद चायवाला को वेबसाइट निर्माण के जस्टिफ़िकेशन पर, ब्रिटेन में भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. और अब पाकिस्तान में भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. हालांकि, उन्होंने हाल ही में इसका मोबाइल ऐप भी बनाया है. आज़ाद चायवाला ने बीबीसी को बताया कि मूल रूप से उन्होंने ये वेबसाइट ब्रिटेन और पश्चिम देशों में रहने वाले "मुस्लिम पुरुषों के लिए बनाई थी ताकि वे वैध तरीक़े से अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकें."More Related News