![सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सरकार गंभीर, विपक्ष बना रहा राजनीतिक मुद्दा: सूत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/4fad05f1ac504b0582a707b1d481f0bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सरकार गंभीर, विपक्ष बना रहा राजनीतिक मुद्दा: सूत्र
ABP News
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की मांग लंबे समय से थी. केंद्र सरकार के मंत्रालयों की जो बिल्डिंगे हैं, वो काफी पुरानी हो चुकी हैं. मौजूदा संसद भवन में भी आज के हिसाब से कई समस्याएं हो रही हैं.
नई दिल्ली: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष भले ही सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगा रही हो लेकिन सरकार प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है. सूत्रों की मानें तो सरकार का मानना है कि चुनावी पिच पर पिछड़ जाने की वजह से विपक्ष सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को राजनीतिक मुद्दा बना रही है. जबकि कोरोना का इससे कोई लेना देना नही है. कोरोना को लेकर सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में पहले से प्रस्तावित और चल रहे विकास कार्यो को रोकना ठीक नहीं है. दरअसल, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की मांग लंबे समय से थी. केंद्र सरकार के मंत्रालयों की जो बिल्डिंगे हैं, वो काफी पुरानी हो चुकी हैं. मौजूदा संसद भवन में भी आज के हिसाब से कई समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में साल 2019 में मोदी सरकार वापस आने पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई. ये पूरा प्रोजेक्ट वर्ष 2026 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.More Related News