![सूर्य देव की उपासना: रविवार को सूर्य देव को इस मंत्र से करें प्रसन्न, मान सम्मान में होती है वृद्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/b9e1e39ad9cbf1f2f4cbb6a3a8fae925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सूर्य देव की उपासना: रविवार को सूर्य देव को इस मंत्र से करें प्रसन्न, मान सम्मान में होती है वृद्धि
ABP News
Aaj Ka Mantra: 04 जुलाई 2021 को रविवार का दिन है. रविवार (Sunday) का दिन सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है. आइए जानते हैं कि इस दिन कैसे करें सूर्य देव को प्रसन्न.
Surya Mantra in Hindi For Success: पंचांग के अनुसार 04 जुलाई 2021 को रविवार का दिन है. इस दिन आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. सूर्य देव की पूजा के लिए रविवार का दिन उत्तम बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक सूर्य देव की उपासना करने से सूर्य देव शुभ फल प्रदान करते हैं. सूर्य देव की पूजा का महत्वज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. नवग्रहों में सूर्य को अधिपति कहा गया है. सूर्य आत्मा के कारक हैं. इसके साथ ही ऊर्जा के भी कारक माने गए हैं. सूर्य जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हैं. सूर्य बिना रूके यात्रा करते रहते हैं. सूर्य को जीवन का आधार भी माना गया है.More Related News