![सूर्य ग्रहण: 10 जून का ग्रहण भारत में कब और कहां दिखेगा और किन देशों में नज़र आएगी 'रिंग ऑफ़ फ़ायर'](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/6B5D/production/_118858472_13214b61-3c6b-4dd6-9bd3-eb1017f01a51.jpg)
सूर्य ग्रहण: 10 जून का ग्रहण भारत में कब और कहां दिखेगा और किन देशों में नज़र आएगी 'रिंग ऑफ़ फ़ायर'
BBC
सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण से लोग इतने डरते क्यों हैं? क्या हैं ग्रहण के वैज्ञानिक कारण. पढ़िए
10 जून को ज्येष्ठ अमावस्था पर इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण दोपहर एक बजकर 42 मिनट से शुरू होगा जो शाम छह बजकर 41 मिनट तक चलेगा. सबसे अहम बात यह है कि यह सूर्यग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों में नहीं देखा जा सकेगा. नासा की ओर से जारी इंटरएक्टिव मैप के मुताबिक भारत में यह सूर्य ग्रहण केवल लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर दिख सकता है. कहा जा रहा है कि इन जगहों पर भी कुछ ही मिनटों के सूर्यास्त के समय दिखेगा. वैसे इस सूर्यग्रहण को उत्तर पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तर एशिया और उत्तरी अटलांटिक महासागर में देखा जा सकेगा. नासा इस सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग भी कर रहा है जिससे दुनिया भर के लोग इस सूर्यग्रहण को देख सकेंगे. लाइव स्ट्रीमिंग आप इस लिंक पर देख सकेंगे. इस दौरान सूर्य वलयाकार दिखेगा. 'रिंग ऑफ़ फ़ायर' या 'आग के छल्ले' का दीदार किया जा सकेगा. वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आते हैं. असल में यह खगोलीय घटना चंद्रमा के सूरज और धरती के बीच आ जाने के कारण होती है और कुछ समय के लिए एक विशेष इलाक़े में अंधेरा छा जाता है.More Related News