सूर्य उपासना के लिए उत्तम है रविवार, इन 7 चमत्कारिक मंत्रों में से करें एक मंत्र का जाप, पूर्ण होंगी सब मनोकामनाएं
ABP News
सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. रविवार के दिन सूर्यदेवता की पूजा का विधान है. इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल अर्पित करने से व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिलता है.
सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. रविवार के दिन सूर्यदेवता की पूजा का विधान है. इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल अर्पित करने से व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिलता है. हिंदू धर्म में सूर्य देव एक ऐसे देवता हैं, जो नियमित रूप से भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं. कहते हैं कि सूर्यदेव की पूजा के बाद कुछ मंत्रों का जाप किया जाए, तो भक्तों को दुखों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूर्ति का वरदान मिलता है.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सिर्फ रविवार को जाप करने से ही सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इन मंत्रों का जाप करते समय एक बात का ध्यान रखें कि इन मंत्रों का उच्चारण सही होना चाहिए. सूर्य देव के ये 7 चमत्कारिक मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जाप बहुत ही प्रभावशाली है. आइए जानें इन मंत्रों के बारे में.