
सूर्योदय के वक्त चमकते ताज का दीदार कर सकेंगे सैलानी, अब समय में ये हुआ बदलाव
ABP News
ताजमहल की खूबसूरती को आंखों में बसाने वालों के लिये अच्छी खबर है. अब दुनिया भर के लोग ताज का दीदार सूर्योदय के वक्त भी कर सकेंगे.
आगरा: दुनिया में मोहब्बत का पैगाम देता आगरा का ताजमहल सभी को अपनी ओर खींचता है. कोरोना की दूसरी लहर के धीमी पड़ने के बाद इसे फिर से दर्शकों के दीदार के लिये खोला गया है. वहीं, सूर्योदय के समय ताज का सफेद सगंमरमर अपनी चमक जिस तरह से बिखेरता है, उसकी खूबसूरती निहारने के लिये चाहने वाले बेचैन रहते हैं. इस बीच भारतीय पुरातत्व विभाग ने ताज के खोले जाने के समय में बदलाव किया है. सुनहरी किरणों में ताज का दीदारMore Related News