सूर्यवंशी के 100 करोड़ पार होने पर बोले अक्षय - हिट का फ़ॉर्मूला किसी के पास नहीं
BBC
अक्षय कुमार ने कहा कि फ़िल्म की सफलता का फॉर्मूला किसी के पास नहीं होता, कोई नहीं बता सकता कि फ़िल्म चलने का क्या कारण है?
कोरोना काल में दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी ने 100 करोड़ से अधिक कमाई कर फ़िल्म इंडस्ट्री का हौसला बढ़ाया है.
पर सुपरस्टार अक्षय कुमार के हिसाब से फ़िल्म की सफलता का फार्मूला अभी तक किसी को नहीं मिला है. करीब डेढ़ साल से भारत में सिनेमाघर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे. कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर लंबे समय के लिए बंद रहे
आख़िरकार पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को आधी सीटों के साथ खुलने की अनुमति दी थी. सूर्यवंशी पहली बड़ी फ़िल्म रही जिसने दर्शकों को सिनेमाघर में एक बार फिर से बुलाने का ज़िम्मा उठाया.
इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम ने एक कोशिश की थी पर कई राज्यों में सिनेमाघर बंद होने के कारण फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत अच्छा नहीं कर पाई.
जानिए कब रिलीज़ होने वाली हैं कोरोना के चलते टलने वाली 5 बड़ी फ़िल्में