![सूर्यपुत्र शनिदेव पिता की तेज गति से होने वाले हैं वक्री, 23 मई रविवार को बदलेंगे चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/9028d78d919e4d4bb3f1145b46ea9707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सूर्यपुत्र शनिदेव पिता की तेज गति से होने वाले हैं वक्री, 23 मई रविवार को बदलेंगे चाल
ABP News
शनिदेव सूर्यपुत्र हैं. सूर्य की चाल से ही वे वक्री होते हैं. इस बार उनकी उलटी चाल भी सूर्य को समर्पित दिन रविवार से शुरू होगी.
शनिदेव सौरमंडल के सबसे सुंदर ग्रह हैं. इनका अपना उपग्रह चक्र है. पिता सूर्य की तरह ही उनके भी कई पिंड परिक्रमा करते हैं. पिता सूर्यदेव के कई गुण शनिदेव में हैं. सूर्य के प्रकाश से जग में आलोक होता है. शनिदेव की दृष्टि से लोगों के जीवन के सारे सत्य उजागर हो जाते हैं.More Related News