
सूर्यदेव 22 जून को करेंगे आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश, मानसून वर्षा को मिलेगा बल
ABP News
Sun Nakshatra : सूर्यदेव आर्द्रा नक्षत्र में मंगलवार, 22 जून 2021 को प्रवेश लेंगे. आर्द्रा नक्षत्र को वर्षा के लिए अनुकूल माना जाता है.
Soorya in Aardra Nakshatra, 2021 : सौरमंडल के स्वामी सूर्यदेव पृथ्वी पर सभी मौसमों को अपने गोचर से गहरा प्रभावित करते हैं. सूर्यदेव 22 जून 2021 को सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश लेंगे. आर्द्रा नक्षत्र वर्षा के अनुकूल माना जाता है. इसके आने से वातावरण में आर्द्रता बढ़ जाती है. आर्द्रा नक्षत्र में सूर्यदेव 6 जुलाई की सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक रहेंगे. लगभग 14 दिनों का यह समय मानसून को बल देने वाला रहेगा. इसके प्रभाव से प्रकृति में चारों और नमीं और हरियाली बढ़ेगी. मौसम में शीतलता का अहसास होगा. इस नक्षत्र के स्वामी राहू हैं. राहू रासायनिक गतिविधियों को बढ़ाने वाले हैं. बढ़ते बारिश के प्रभाव में पानी को उबालकर प्रयोग में लाने की सलाह दी जाती है. नदियों और सरोवरों से दूरी रखी जाती है.More Related News