![सूर्यकुमार ने आकाश चोपड़ा को डिटेल से बताया, वह कैसे खेलते हैं स्कूप शॉट, Video से आप भी सीखें](https://c.ndtvimg.com/2021-03/vr31rsm_suryakumar-yadav-instagram_625x300_10_March_21.jpg)
सूर्यकुमार ने आकाश चोपड़ा को डिटेल से बताया, वह कैसे खेलते हैं स्कूप शॉट, Video से आप भी सीखें
NDTV India
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा विस्तार किया है कि वह लाखों युवाओं के दिलों में जगह बनाने का साथ ही दिग्गजों के दिल में भी बस गए हैं. यही वजह रही कि पिछले दिनों आकाश चोपडा ने सूर्यकुमार से बात कर उनके स्कूप शॉट पर विस्तार से रिसर्च की.
अब यह तो आप जानते ही हैं हालिया समय में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सू्र्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बैटिंग से दुनिया भर के दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया है. सूर्यकुमार को डिविलियर्स के बाद अगला मिस्टर 360 कहा जाने लगा है. और अगर ऐसा है, तो इसकी वजह है कि उनके स्ट्रोकों की रेंज. और सूर्या के मेन्यू में सबसे स्पेशल है स्कूप शॉट. जब भी सूर्यकुमार यह शॉट खेलते हैं, तो फैंस सहित तमाम पंडित दांत तले उंगली दबा लेते हैं. अब पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद कुछ समय मिला, तो कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) पहुंच गए सूर्या के पास रिसर्च करने कि आखिर वह कैसे यह शॉट खेलते हैं.More Related News