सूरत: 11 लाख रुपये में बिका 'तैमूर' नाम को ये बकरा, जानें इसकी खासियत
AajTak
ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ईद के दिन दी जाने वाली क़ुर्बानी के मद्देनजर बाजार में बकरों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ईद के दिन दी जाने वाली क़ुर्बानी के मद्देनजर बाजार में बकरों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऑनलाइन मार्केट में भी बकरे लाखों रुपये में बिक रहे हैं. वहीं, गुजरात के सूरत में एक व्यापारी का ईद से पहले बड़ा जैकपोट लगा है. उसने तैमूर नाम के बकरे को 11 लाख रुपये में बेचा है. सूरत शहर के सगरामपुरा इलाके के रहने वाले अशफाक वर्षों से बकरे का व्यापार करते आ रहे हैं. इस बार भी बकरीद से पहले बड़ी संख्या में बकरों को बिक्री के लिए रखा गया है, जिसमें कश्मीर, काठियावाड़ी ज़ेटा, कोटा और शिरोइन बकरों की नस्लें शामिल हैं.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.