सूरतः बाजार भेजने के लिए रखे 1.4 कुंतल नींबू बाग से चोरी
AajTak
नींबू की कीमतें आसमान छू रही हैं तो दूसरी तरफ इसे चोरी किए जाने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. सूरत में बाग से 1 कुंतल 40 किलो नींबू चोरी किए जाने की घटना सामने आई है.
नींबू की कीमतें आसमान छू रही हैं. नींबू पेट्रोल-डीजल से भी महंगा हो गया है. नींबू आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ तो इसकी चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. गुजरात के सूरत से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. सूरत जिले के कामरेज तहसील के कठोर गांव में एक बाग से चोरों ने 1 कुंतल 40 किलो नींबू पर हाथ साफ कर दिया. परेशान बाग मालिक के मुताबिक उसने ये नींबू बाजार पहुंचवाने के लिए रखे थे.
जानकारी के मुताबिक कठोर गांव के जयेश भाई पटेल ने नींबू का बाग लगा रखा है. जयेश के मुताबिक नींबू की कीमतें जब से आसमान छू रही हैं, उन्होंने इसकी रखवाली के लिए सुरक्षा गार्ड भी बगीचे में लगा रखे हैं. जयेश पटेल ने बताया कि नींबू तोड़कर रखा हुआ था जिसे अगले दिन सुबह बाजार ले जाना था लेकिन इससे पहले ही रात के समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
पीड़ित ने बताया कि नींबू की रखवाली के लिए बगीचे में तैनात गार्ड्स रात के समय सो गए थे. सुबह जब वे जगे, नींबू गायब था. उनके मुताबिक तोड़कर रखा गया नींबू करीब 1 कुंतल 40 किलो था. इसकी कीमत बाजार में करीब रुपये 15 हजार रुपये है. जयेश बताते हैं कि उन्होंने अपनी छह बीघे से अधिक जमीन में 1500 से अधिक नींबू के पेड़ लगा रखे हैं.
ये भी पढ़ें- UP: '1 लीटर पेट्रोल और 2 नींबू फ्री', वाराणसी में दुकानदार का अनोखा ऑफर
गौरतलब है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही नींबू की मांग बढ़ जाती है. इस बार मांग के साथ साथ नींबू के भाव में भी भारी इजाफा हुआ है. फिलहाल बाजार में नींबू की कीमतें आसमान छू रही हैं. नींबू की आसमान छूती कीमतों के कारण आम लोगों परेशान हैं तो वहीं नींबू उत्पादकों के चेहरे पर मुस्कान है. लेकिन इन सबके बीच अब नींबू की चोरी भी होने लगी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.