
सूरज वैजनाथराव पलवड़े बनाएंगे वेबीसोड, अमेजन प्राइम के साथ मिलकर करेंगे निर्माण
NDTV India
भारतीय फिल्म निर्माता सूरज वैजनाथराव पलवड़े अमेजन प्राइम के साथ मिलकर वेबीसोड का बनाने वाले हैं.
सूरज वैजनाथराव पलवड़े एक भारतीय फिल्म निर्माता और रिदम डिवाइन प्रोडक्शंस के निदेशक हैं. उनका जन्म गंगाखेड़, महाराष्ट्र भारत में हुआ था. बहुआयामी निर्माता अपने काम के साथ नए युग के भारतीय स्वतंत्र सिनेमा के ध्वजवाहक बनना चाहते हैं, जो दुनिया भर के प्लेटफार्मों पर सामग्री का निर्माण करते हैं. वह देश भर में टी-सीरीज, जी म्यूजिक, टाइम्स म्यूजिक और अन्य लेबल से जुड़े रहे हैं. उन्होंने समय-समय पर देश के सबसे बड़े संगीत लेबल के साथ हिट ट्रैक तैयार किए हैं. फिलहाल हंगामा और एमएक्स प्लेयर के साथ एक वेब सीरीज पर काम करते हुए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है. एक निर्माता एक विचार की गुठली को स्क्रीन पर कुछ महत्वपूर्ण, मूर्त और उज्ज्वल रूप में विकसित करता है, जिसे सूरज बेदाग करते हैं.More Related News