
सूडान में हिंसा: चौथे दिन भी संघर्ष जारी, 200 लोगों की मौत, 1,800 से अधिक घायल
The Wire
ताज़ा युद्ध सूडान की सेना और एक शक्तिशाली अर्धसैनिक बल ‘आरएसएफ’ के बीच देश की सत्ता पर नियंत्रण को लेकर छिड़ा हुआ है. दोनों ने संयुक्त रूप से अक्टूबर 2021 के सैन्य तख़्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. मुख्य विवाद सेना और ‘आरएसएफ’ के विलय को लेकर है.
नई दिल्ली: सूडान की राजधानी खार्तूम और अन्य शहरों में जारी व्यापक हिंसा के बीच सोमवार तक लगभग 200 लोगों की मौत और 1800 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. संयुक्त राष्ट्र के दूत वोल्कर पर्थेस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी है. This is Sudan.
समाचार एजेंसी एसोसिएडेट प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच सूडान में सेना और एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी बल के बीच देश पर नियंत्रण को लेकर लिए लड़ाई जारी है. दोनों पक्ष घनी आबादी वाले इलाकों में टैंक और अन्य भारी हथियारों के साथ एक दूसरे से संघर्षरत है. Old men cause trouble through their words or actions, which leads to war. But it's the youths that ends up fighting, to kill themselves.At this point, no one cares if you are a master degree holder, or PhD holder.
मरने वालों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है, क्योंकि मध्य खार्तूम के आसपास की गलियों में कई लाशें पड़ी हैं, जहां संघर्ष के कारण कोई भी नहीं पहुंच सकता है. कितने नागरिक या लड़ाके मारे गए हैं, इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. Dreams and aspirations, washing down the drain. pic.twitter.com/d0KpdtvsjF
देश के दो शीर्ष जनरलों के बीच सप्ताहांत में अचानक हिंसा भड़क उठी. दोनों के पास हजारों की संख्या में भारी हथियारों से लैस लड़ाकों की टुकड़ी का सहयोग प्राप्त है, जो आपस में भिड़ गए. — 99% OPPRESSED. (@PIDOMNIGERIA) April 16, 2023