सूडान: तख़्तापलट के बाद सड़कों पर अपना हक़ मांगते लोग
BBC
सूडान में सोमवार को हुए तख़्तापलट की दुनियाभर में निंदा हुई है.
सूडान में तख़्तापलट के बाद अमेरिका ने सूडान को मिलने वाली 70 करोड़ डॉलर की सहायता रोक दी है. सोमवार को सूडान की सेना ने प्रधानमंत्री अब्दल्लाह हमदोक समेत कई नेताओं को गिरफ़्तार कर इमरजेंसी घोषित कर दी. इसके बाद से सड़कों पर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. राजधानी ख़ार्तूम में भी लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सैनिकों ने गोलियां भी दागीं जिसमें अब तक कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की ख़बरें हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News