
सूटकेस के साथ CCTV फुटेज सामने आने के बाद पति गिरफ्तार, पुलिस ने कहा-सूटकेस में था बीवी का शव
NDTV India
भुवनेश्वरी हैदराबाद में Cognizant कंपनी के लिए सेवाएं दे रही थी. पति एम श्रीकांत रेड्डी ने दावा किया था कि उसकी मौत कोविड के कारण हो गई. पुलिस ने बताया कि मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से श्रीकांत को विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.
आंध्र पदेश के तिरुपति में एक 27 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ (techie) जली हुई लाश एक सूटकेस में मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस में आज मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है. भुवनेश्वरी हैदराबाद में Cognizant कंपनी के लिए सेवाएं दे रही थी. पति एम श्रीकांत रेड्डी ने दावा किया था कि उसकी मौत कोविड के कारण हो गई. पुलिस ने बताया कि मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से श्रीकांत को विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.More Related News