![सूजी के हलवे से हो सकता है Immunity Boost, जानें इसके स्वास्थ लाभ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820116-untitled-2021-05-08t073711.022.jpg)
सूजी के हलवे से हो सकता है Immunity Boost, जानें इसके स्वास्थ लाभ
Zee News
देश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बढ़िया रखने की सलाह दे रहे हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग कई विकल्प भी अपना चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बढ़िया रखने की सलाह दे रहे हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग कई विकल्प भी अपना चुके हैं. आज हम आपको घर में बने हलवा से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का उपाय बताने जा रहे हैं. सूजी का हलवा होता है लाभदायक सेलिब्रिटि न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के मुताबिक, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए सूजी का हलवा खाना बेहद लाभदायक है. सूजी का हलवा बहुत हल्का होता है और यह असानी से पच जाता है. इसलिए किसी सर्जरी और बीमारी से उबरने के लिए यह रोगियों को दिया जाता है.More Related News