सूचना आयुक्त द्वारा भाजपा की विचारधारा को बढ़ावा देने वाले ट्वीट पर आरटीआई कार्यकर्ता चिंतित
The Wire
पूर्व पत्रकार उदय महुरकर की बिना आवेदन किए ही केंद्रीय सूचना आयोग में नियुक्ति हुई थी. उन्होंने मोदी मॉडल पर किताबें भी लिखी हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर भी विवाद हुआ था. हाल के दिनों में महुरकर ने अपने कुछ ट्वीट्स में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की नीतियों के प्रति समर्थन जताया है.
नई दिल्ली: ‘मोदी मॉडल’ पर दो किताबें लिखने वाले पत्रकार से केंद्रीय सूचना आयुक्त बने उदय महुरकर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. Was privileged to receive at my Delhi home RSS Sarsanghalak Manniya Mohan Bhagwat ji. Blessed my son-In-law Kr. Raj Ratna Pratap Deo of Nagar Untari , daughter Kr. Rigvedita Mahurkar Deo and 6-month grand daughter Chi. Padmaja Rajlaxmi. An occasion to be cherished for long pic.twitter.com/q116PX7R15 Minority community leaders say Uniform Civil Code is bad for national unity. One says it is contradictory to Sharia. The question for Minority Community is why should India shouldn’t bring laws that unite all Indians especially after giving Pakistan to Indian Muslims in 1947. pic.twitter.com/7CY0p2maPC एक ऐसे पद पर काबिज होने के बावजूद, जहां पारदर्शिता के लिए उच्च स्तर की निष्पक्षता बरतने की जरूरत होती है, हाल के दिनों में उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट्स किए हैं जो कि स्पष्ट रूप से उन्हें सत्ता का करीबी बनाता है. इस संदर्भ में विपक्ष ने उनकी नियुक्ति पर फिर से सवाल उठाया है. — Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) June 27, 2021 — Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) July 27, 2021 महुरकर ने अपने ट्वीट्स में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जो कि भाजपा की मातृ संगठन है, के प्रति भी समर्थन जताया है. उन्होंने बीते 26 जून को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के उनके घर आगमन की तस्वीरें साझा की थीं.More Related News