सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की कीमत में इज़ाफा, बनी सेगमेंट की सबसे महंगी स्कूटर
NDTV India
बर्गमैन स्ट्रीट BS6 के साथ पहले जैसा 125सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल-इंजैक्शन और सुज़ुकी की ईको परफॉर्मेंस तकनीक के साथ आता है.
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 इंजन वाली बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 1,600 रुपए की बढ़ोतरी की है. फिलहाल बर्गमैन स्ट्रीट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 84,300 रुपए है. स्कूटर के राइड कनेक्ट एडिशन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 87,800 हो चुकी है. कीमतों में हुए ताज़ा इज़ाफे के बाद सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 भारत में बिकने वाली सबसे महंगी 125 सीसी स्कूटर बन गई है. बर्गमैन स्ट्रीट BS6 के साथ पहले जैसा 125सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल-इंजैक्शन और सुज़ुकी की ईको परफॉर्मेंस तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कीमत बढ़ाने के अलावा कंपनी ने स्कूटर में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया है.More Related News