
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा जल्द करेंगे डेब्यू, आज से शुरू हुई शूटिंग
ABP News
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. आज फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया. इसकी पहली तस्वीर निर्माता निर्देशक रीमा कागती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
The Archies: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. आज इस फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट लिया गया. इस शॉट की पहली तस्वीर निर्माता निर्देशक रीमा कागती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रीमा कागती ने जो तस्वीर शेयर की उस पर फिल्म से जुड़ी कुछ डीटेल्स लिखी हैं.
इस फिल्म से एक या दो नहीं बल्कि तीन स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं. इन तीनों स्टार किड्स को लॉन्च करने की जिम्मेदारी जोया अख्तर ने ली है. इस फिल्म का निर्देशन जोया करेंगी वहीं, जोया और रीमा कागती इसका प्रोड्यूस कर रही हैं. ये फिल्म एक लोकप्रिय कॉमिक श्रृंखला पर आधारित है.