
सुहाना खान के साथ कौन है ये मिस्ट्री ब्वॉय? जिसके साथ चेहरा छुपाती दिखीं किंग खान की बेटी
ABP News
शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार किड में से एक हैं. सुहाना जहां जाती हैं पैपराज़ी की नज़र उनपर होती है.
शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार किड में से एक हैं. सुहाना जहां जाती हैं पैपराज़ी की नज़र उनपर होती है. कई बार ये सुहाना के लिए अच्छा भी होता है तो कई बार ये उनकी प्राइवेसी में खलल भी डाल देता है, जैसा हाल ही में किंग खान की बेटी के साथ हुआ. एक बार फिर सुहाना अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है.
दरअसल, सुहाना की कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिनमें वो अपने किसी दोस्त के साथ कार में बैठी दिख रही थीं. हैरानी की बात ये है कि जब दोस्त के साथ सुहाना की फोटोज़ लेने की कोशिश की गई तो ना सिर्फ दोस्त ने बल्कि खुद सुहाना ने भी अपना चेहरा छुपा लिया. फोटो में सुहाना का चेहरा फिर भी हल्का-फुल्का नज़र आ रहा है, लेकिन उनके दोस्त ने अपने हाथ से चेहरे को पूरी तरह ढक रहा है. अब इन फोटोज़ के वायरल होने के बाद लोगों में ये जानने की एक्साइटमेंट हो गई है कि आखिर किंग खान की बेटी के साथ ये कौन है जिसके साथ होने पर उन्हें अपना चेहरा छुपाना पड़ रहा है. सुहाना की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.