सुशील मोदी की बड़ी मांग, बारात में ऑर्केस्ट्रा और हर्ष फायरिंग पर सख्ती से रोक लगाए बिहार सरकार
ABP News
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ' विवाह और बारात हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन बारात के दौरान पिंजरानुमा वाहनों में लड़कियों की अश्लील ढंग से नुमाइश करना और हर्ष फायरिंग करना परम्परा नहीं है.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सोमवार को बिहार सरकार से बड़ी मांग की है. बीजेपी सांसद ने राज्य में शादियों के दौरान बारात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन करने और हर्ष फायरिंग पर सख्ती से रोक लगाने की बिहार सरकार से अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " हिंदी भाषी बिहार के विभिन्न अंचलों में कई बोलिययां प्रचलित हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोजपुरी और मगही का सबसे ज्यादा दुरुपयोग अश्लील ऑडियो-वीडियो बना कर महिलाओं को अपमानित-लज्जित करने में धड़ल्ले से हो रहा है." अश्लील गानों और वीडियो पर सख्ती से रोकMore Related News