सुशील मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जिनके राज में पोलियो टीका देने में ढाई दशक लगे वे कर रहे सवाल
ABP News
शुक्रवार को सुशील मोदी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस के टीका पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक भारत के पास कोरोना वैक्सीन की 216 करोड़ वाइल उपलब्ध होगी, जिससे एक अरब से ज्यादा लोगों को टीके लग जाएंगे.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कोरोना वायरस के टीके पर सवाल उठाने वालों को शुक्रवार को ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिनके राज में पोलियो का टीका देने में ढाई दशक लगे, वे कोरोना टीकाकरण पर बेतुके सवाल उठा कर भ्रम फैला रहे हैं. स्मॉल पॉक्स को निर्मूल करने में 15 साल लगे थे. टीकाकरण 1962 से 1977 तक चला था. सुशील मोदी ने कहा कि पोलियोमुक्त भारत बनाने के लिए 1990 में टीकाकरण शुरू किया गया और इसे पूरा करने में 25 साल लगे. कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि आवंटन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया. दूसरी तरफ कांग्रेस, राजद और सपा जैसे दल हर कदम पर विरोध कर जनता में टीके को लेकर संदेह और दहशत फैलाते रहे. जब भारत सरकार ने इस साल के बजट में वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया, तब सवाल उठाया गया कि जब कोविड समाप्त हो रहा है, तब इतने बड़े आवंटन की क्या जरूरत थी?More Related News