![सुशील कुमार लॉकअप में रोए, नहीं आयी उन्हें रातभर नींद-पुलिस का दावा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2016/08/20072722/Sushil-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सुशील कुमार लॉकअप में रोए, नहीं आयी उन्हें रातभर नींद-पुलिस का दावा
ABP News
जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार हुए ओलंपिक विजेता सुशील कुमार पूछताछ के दौरान कई बार फूट-फूट कर रोये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील को अपने किये पर पछतावा है.
नई दिल्ली: ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को बीते दिनों जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुशील के खास अजय सहरावत को भी गिरफ्तार किया है जिसके बाद दोनों से सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 6 घंटे पूछताछ की है. खबरों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ कर मामले में शामिल फरार 9 आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पूलिस के मुताबिक, ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार को गिरफ्तारी और इस पूरे घटना के बाद अपने करियर की चिंता सता रही है. सुशील को अपने किए पर काफी रोना आ रहा है. बताया जा रहा है सुशील को जब से लॉक-अप में बंद किया है वो कई बार फूट फूट कर रोये हैं साथ ही सुशील ने लॉक-अप में पहली रात खाना नहीं खाया और पूरी रात जगे रहे हैं.More Related News