सुशील कुमार मोदी ने झारखंड CM के बयान पर उठाए सवाल, पूछा- हेमंत सोरेन की बात पर लालू यादव चुप क्यों?
ABP News
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने मगही-भोजपुरी के विरुद्ध बोलकर जो भाषाई असहिष्णुता प्रकट की, वह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए सर्वथा अनुचित, अशोभनीय और निंदनीय है.
पटनाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) द्वारा भोजपुरी और मगही को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नाराजगी जताई है. उनकी ओर से दिए गए इस बयान को लेकर बिहार में विरोध जारी है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से सवाल पूछा है.
सुशील कुमार मोदी ने लिखा, “झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने मगही-भोजपुरी के विरुद्ध बोलकर जो भाषाई असहिष्णुता प्रकट की, वह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए सर्वथा अनुचित, अशोभनीय और निंदनीय है. ऐसी शर्मनाक टिप्पणी के लिए हिंदी दिवस को चुनना बिहार और सभी हिंदी प्रेमियों का अपमान है. भोजपुरी बोलकर वोट लेने वाले लालू प्रसाद बताएं कि क्या वे हेमंत सोरेन के बयान का समर्थन करते हैं? सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस और राजद को भाषा के सवाल पर अपना रुख साफ करना चाहिए.”