
सुशील कुमार पर शिकंजा और कसा, सागर हत्याकांड के 4 और साथी हुए गिरफ्तार
NDTV India
Sagar Dhankar Murder Case: पहलवान सागर धनकड़ मौत के मामले में आरोपी ओलंपिक पुरस्कार विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार (Sushil Kumar) पर पुलिस का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. मंगलवार 25 मई की रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल सुशील कुमार के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया, यह चारों गैंगस्टर नीरज बवाना और काला असौड़ा गैंग से के गुर्गे बताए जा रहे हैं.
Sagar Dhankar Murder Case: पहलवान सागर धनकड़ मौत के मामले में आरोपी ओलंपिक पुरस्कार विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार (Sushil Kumar) पर पुलिस का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. मंगलवार 25 मई की रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल सुशील कुमार के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया, यह चारों गैंगस्टर नीरज बवाना और काला असौड़ा गैंग से के गुर्गे बताए जा रहे हैं. सभी के ख़िलाफ गैर जमानती वारंट जारी था. गिरफ्त में आए चारों आरोपियों पर संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं और कुछ तो जेल की हवा भी खा चुके हैं. गिरफ्त में सभी आरोपियों में सबसे उम्रदराज भूपेंद्र है. हरियाणा के झज्जर का निवासी 38 वर्षीय भूपेंद्र, राजीव काला गैंग का गुर्गा है, उस पर लूट और हत्या के 9 मामले दर्ज हैं और हाल ही में जेल से छूटा है.More Related News