![सुशील कुमार के खिलाफ बड़ा सबूत, सागर की पिटाई के वीडियो में दिखे](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2Fe0ea4686-1ffa-4876-8712-9141198e7f92%2F012.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
सुशील कुमार के खिलाफ बड़ा सबूत, सागर की पिटाई के वीडियो में दिखे
The Quint
Sushil Kumar wrestler: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर नेशनल पहलवान सागर की हत्या के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर नेशनल पहलवान सागर की हत्या के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोग जमीन में एक शख्स को गिराकर हॉकी स्टीक से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरा शख्स पहलवान सागर धनखड़ है. बता दें कि सागर धनखड़ की हत्या 4 मई की रात को हुई थी.ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था, ताकि कुश्ती सर्किट में उसका खौफ बना रहे.छत्रसाल स्टेडियम में सागर की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित करोर को गिरफ्तार किया. इस मामले में पहलवान सुशील कुमार समेत अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 28 May 2021, 9:07 AM IST...More Related News