![सुशील कुमार के खिलाफ जारी हुआ है लुकआउट नोटिस, कोच बोले- कुश्ती की छवि कर सकता है खराब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/facc3e3ae442d67f135c3a3a5fa9d3ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सुशील कुमार के खिलाफ जारी हुआ है लुकआउट नोटिस, कोच बोले- कुश्ती की छवि कर सकता है खराब
ABP News
भारतीय रेलवे में कार्यरत सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड में शामिल रहने का आरोप है. चार मई को पहलवानों के ग्रुप के बीच हुई हाथापाई में 23 वर्षीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय ग्रीको रोमन पहलवान सागर धनकर की मौत हुई थी.
नई दिल्ली: पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और कोच वीरेंद्र कुमार का कहना है कि दिल्ली पुलिस के पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस कुश्ती की छवि खराब कर सकता है. भारतीय रेलवे में कार्यरत सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड में शामिल रहने का आरोप है. चार मई को पहलवानों के ग्रुप के बीच हुई हाथापाई में 23 वर्षीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय ग्रीको रोमन पहलवान सागर धनकर की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस ने सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और पुलिस के अनुसार सुशील फरार हैं. 1992 में विश्व जूनियर चैंपियन में 58 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले वीरेंद्र इस मामले का कुश्ती पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं.More Related News